रानीगंज। नंदलाल जलन फाउंडेशन में स्पीच एंड हियरिंग एक्शन समिति की नई यूनिट का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजय अचारी ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में यह एक नया प्रयास है, जिससे उन बच्चों को लाभ मिलेगा जो जन्म से ही सुनने और बोलने में असमर्थ होते हैं। उन्होंने बताया कि समिति की पहली यूनिट दुर्गापुर में कार्यरत है और अब दूसरी यूनिट के लिए नंदलाल जलन ट्रस्ट ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है।
समिति के संस्थापक शंभू नाथ जाजोदिया ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों से प्रेरणा लेकर इस मिशन की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि अब यह केवल एक परिवार की बात नहीं रही, बल्कि समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बन चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि आज न केवल भारत बल्कि विदेशों से भी अभिभावक अपने बच्चों के इलाज के लिए यहां आते हैं।
चिकित्सा विशेषज्ञ प्रो. मधुमिता जाजोदिया ने कहा कि जब इस यूनिट को स्थापित करने की योजना बनाई गई थी, तब संसाधनों की कमी और लोगों के विश्वास की चुनौती सामने थी। लेकिन आज, इस यूनिट से निकले बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य उच्च पदों पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा कमजोर नहीं होता, बस उसे सही मार्गदर्शन और मानसिक संतुलन की जरूरत होती है।
इस अवसर पर उद्योगपति बापी डे ने कहा कि ऐसे कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होती। उन्होंने इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता देने की बात कही। वहीं, समाजसेवी आर.पी. खेतान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज के समय में केवल दान देकर समाज सेवा संभव नहीं है, बल्कि योग्य बच्चों को तैयार करना भी आवश्यक है।
समारोह में यूनिट के उपाध्यक्ष ललित क्या लें ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके बच्चे का भी इस यूनिट से जुड़ाव रहा है और इससे उसे काफी लाभ मिला। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करने के साथ ही धन्यवाद ज्ञापन भी किया।
इस पूरे आयोजन का संयोजन मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने इस नई यूनिट की स्थापना को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।