
स्वर्ण जयंती स्थापना समारोह पर पूरे बराकर को दूधिया रोशनी से सजाया गया।
बराकर। श्री संतोषी माता जी के पचास वे स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, इस दौरान सोमवार को बराकर हाट तल्ला दुर्गा मंदिर प्रांगण से गाजे बजे के साथ कलश यात्रा के साथ स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ हुआ, घोड़ों की बग्गी पर सुसज्जित संतोषी माता की अलौकिक फूलों का श्रृंगार, देखने के लायक था, इस अवसर पर पूरे बराकर को दुलहन की तरह सजाया गया है पूरे स्टेशन रोड से माता मंदिर ओर प्रत्येक घरों ओर मोहल्लों को आकर्षित विधुत सज सज्जा से सुशोभित किया गया, मानो आज दीपावली आ गई है, संतोषी माता के एक परिवार की ओर से कार्यक्रम का भव्य आयोजन देखने को मिल रहा है, कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया , स्वर्गीय श्रीमति महादेवी अग्रवाल स्वर्गीय बनारसी लाल अग्रवाल समस्त पितरों द्वारा स्थापित श्री संतोषी माता जी के मंदिर की स्थापना वर्ष 1975 में को गई थी, जिसके 50 वे स्थापना दिवस पर परिवार की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वर्गीय बनारसी लाल अग्रवाल के चारो पुत्र ओर पौत्र भरा पूरा परिवार इस आयोजन में बराकर, कोलकाता दिल्ली, ओर ऑस्ट्रेलिया से शामिल हुआ है, इस तीन दिवसीय कार्यक्र में रोजाना भंडारे का भव्य आयोजन किया गया ,
