आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से पिछले कुछ समय से क्षेत्र मे विभिन्न अपराधों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसके नतीजे भी लगातार सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना को उस समय एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली जब पुरुलिया से आसनसोल आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार के डिकी और ट्रक से टमाटर के क्रेट में छिपाकर 2 क्विंटल गांजा की तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी। गुप्त सूचना मिलने के बाद कुल्टी थाने की पुलिस ने एक टीम बनाकर कुल्टी के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक और एक वाहन को रोका, जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा पाया गया। पुलिस ने मौके पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।।जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस बड़ी सफलता को अंजाम दिया। कुल्टी थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास शुक्रवार की सुबह कुल्टी थाना और खुफिया विभाग को इसकी गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली और बस स्टैंड के पास पुरुलिया से आसनसोल की तरफ आ रही एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और ट्रक को पुलिस अधिकारियों ने रोका और तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी से 2 क्विंटल गांजा बरामद हुआ इस मामले में उन्होंने पांच लोगों को हिरासत में लिया यह सभी आसनसोल के रेल पार इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुरुलिया से कुल्टी के रास्ते गांजा की इस बहुत बड़ी खेप को आसनसोल लाने की कोशिश की जा रही थी। इस अभियान में एसीपी वेस्ट जावेद हुसैन, कुल्टी थाना प्रभारी कृषाणु दत्ता, सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी शेख रियाजुद्दीन उपस्थित थे।वही इस घटना को लेकर प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गांजा असम और उड़ीसा से तस्करी कर लाया गया था। पुलिस का मानना है कि इस तस्करी के पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके। इस सन्दर्भ मे कुल्टी थाना प्रभारी ने बताया कि यह कुल्टी पुलिस की एक बड़ी सफलता है। “हम नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस गिरफ्तारी से इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस की इस सफलता को लेकर स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।