। ईसीएल के नये कार्मिक निदेशक गुंजन कुमार सिन्हा से कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस(केकेएससी) के महामंत्री सह जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने औपचारिक मुलाकात की। हरेराम सिंह ने ईसीएल के नये कार्मिक निदेशक बनने पर गुंजन कुमार सिन्हा को फुलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया, विधायक ने कार्मिक निदेशक को अपनी संगठन और पार्टी की ओर से ईसीएल के विकास में हर संभव सहयोग करने की बात कही,विधायक ने श्रमिकों की जायज लंबित कार्यों को जल्द से निपटारा करने और अपने कार्यकाल में ईसीएल के श्रमिकों के लिए ऐतिहासिक कार्य करने की मांग किया, कार्मिक निदेशक ने विधायक से कहा की सभी के सहयोग से श्रमिक हितों के साथ कंपनी हित के लिए कार्य करेंगे, विधायक के साथ पांडवेश्वर क्षेत्र के केकेएससी के प्रेसिडेंट बीड़ी विश्वकर्मा और ईसीएल मुख्यालय के नेता उपस्थित थे.