
कोलकाता, 29 जनवरी । गणतंत्र दिवस और संविधान के 76वें वर्ष के उपलक्ष्य में संस्कार भारती पश्चिम बंगाल, दक्षिण बंग प्रांत की ओर से ‘अमृत आलोक में भारत का संविधान’ थीम के अंतर्गत विभिन्न जिलों और केंद्रों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान ध्येय गीत, दीप मंत्र के साथ दीप प्रज्वलन, भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि, देशभक्ति गीत, संविधान पर बौद्धिक सत्र और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
उत्तर कोलकाता जिले के बागुईहाटी, देशबंधु नगर, दक्षिणेश्वर और अन्य केंद्रों पर भारत माता पूजन हुआ। वहीं, हावड़ा के शिवपुर और नदिया जिले के नवद्वीप केंद्र में शाम पांच बजे से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। दक्षिण 24 परगना जिले में चड़कतला और सोनारपुर केंद्रों में भारत माता पूजन किया गया। इस मौके पर प्रांत के सह-अध्यक्ष अमिताभ मुखर्जी और जिलाध्यक्ष मोनालिसा घोष उपस्थित रहीं। भास्कर चटर्जी ने संविधान पर विचार प्रस्तुत किए और सनातन धर्म पर कविता पाठ किया।संस्कार भारती पूर्व बर्दवान जिला शाखा ने विवेकानंद शिशु मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। हुगली जिले के चुचुड़ा के ‘बंकिम घाट’ पर गणतंत्र दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें गंगा आरती, शंखध्वनि और उलू ध्वनि के साथ भारत माता की आराधना की गई। दिनीपुर जिले में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख जगमोहन आचार्य रहे।बेहाला अग्रणी संघ प्रांगण में संस्कार भारती दक्षिण कोलकाता जिले ने भारत माता पूजन किया, जहां शोधकर्ता डॉ. सुजीत कर ने संविधान निर्माण और उसके महत्व पर व्याख्यान दिया। ढाकुरिया केंद्र में 27 लेक एवेन्यू में कार्यक्रम हुआ, जिसमें प्रो. डॉ. अशोक बोस ने संविधान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, चेतला गौड़ीय मठ में सुबह 11 बजे विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।बीरभूम जिले के सिउड़ी केंद्र में सिउड़ी शुड़ी पोखर पाड़ा स्थित संस्कार भारती जिला सचिव सुधीप कुमार चटर्जी के आवास पर भारत माता पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रांत के महासचिव तिलक सेनगुप्ता उपस्थित रहे। उत्तर 24 परगना जिले में गोबरडांगा स्थित मुकुलिका गान स्कूल परिसर में समारोह हुआ, जहां छात्रों और अभिभावकों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। भाषण कलाकार स्मृतिकणा कर और संस्कार भारती के सदस्य सुकांत विश्वास ने संविधान पर अपने विचार व्यक्त किए।
