
जामुड़िया। ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी एजेंट कार्यालय के समक्ष सोमवार को केंदा ग्राम बचाव कमिटी के बैनर तले महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।इस दौरान प्रदर्शन में शामिल महिलाओं द्वारा एजेंट कार्यालय को बंद कर पांच घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया गया।वही जानकारी मिलने के बाद न्यू केंदा ग्रुप ऑफ माइनस के एजेंट प्रदीप विश्वास द्वारा पहुंच काफी समझा बुझा आक्रोशित महिलाओं को शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वाशन दिया गया जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।घेराव प्रदर्शन में शामिल महिलाएं पिंकी बाउरी,मिली बाउरी,पूर्णिमा रूईदास,लखी रूईदास आदि ने बताया कि घर के पास न्यू केंदा ओसीपी होने के कारण आए दिन ब्लास्टिंग से घर क्षतिग्रस्त हो रहा है लेकिन ईसीएल प्रबंधन लोगों को पुनर्वासित करने में टाल बहाना कर रही है।वही केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए सर्वे का काम चलाया जा रहा है जबकि परिणाम कुछ भी नहीं निकल रहा है।उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ अपने हक के लिए आंदोलन करने वालों को भय दिखाने के लिए झूठे मुकदमें में फंसाया जा रहा है।वही ईसीएल प्रबंधन जब तक भू धसान प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित नहीं करती है आंदोलन जारी रहेगा।
