दुर्गापुर मे निजी गैस कंपनी के विषाक्त पानी में गिरने से दो मजदूरों की मौत, तीन अस्पताल में इलाजरत

 दुर्गापुर । दुर्गापुर के परुलिया इलाके में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। निजी गैस उत्खनन कंपनी एसार में काम करने वाले एक ठेका मजदूर विषैले पानी में गिर गया। उसे बचाने की कोशिश में एक और मजदूर उसी पानी में गिर गया। मौके पर बचाव के दौरान 3 और मजदूर गंभीर हालत घायल हुए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान आकाश पोयतकर (25) और अनुप सरकार (26) के रूप में हुई है। आकाश का घर कांकसा के जामबने में है, जबकि अनुप मालदा के निवासी हैं। अन्य दिनों की तरह मंगलवार सुबह परुलिया स्थित कंपनी के 242 नंबर पिट पर मजदूरों ने काम शुरू किया। गैस उत्खनन के दौरान अचानक विषैले पानी का रिसाव हुआ। इस दौरान आकाश पोयतकर पानी में गिर गए। उन्हें बचाने के प्रयास में अनुप सरकार भी उसी पानी में गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें शोपापुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। शारीरिक स्थिति बिगड़ने पर आकाश और अनुप को बिधाननगर के मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन मजदूर अभी भी अस्पताल में इलाजरत हैं। स्थानीय श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि कंपनी की लापरवाही और सुरक्षा प्रबंधों की कमी के कारण यह घटना हुई। मजदूरों ने कहा कि अगर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते तो उनके साथियों की जान नहीं जाती। उन्होंने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। श्रमिकों ने कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। वे लोग अधिकारियों से मुआवजा और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही घटना की सूचना मिलने पर विधायक सह तृणमूल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?