
कोलकाता, 27 जनवरी (शंकर जालान)।श्री बिहारीजी मंदिर की ओर से रविवार को तृतीय श्री पुरुषोत्तम ध्वजा यात्रा निकली गई। बाबा भक्त किशोर-मधु सुल्तानिया के नेतृत्व में गोकुल धाम (लेक टाउन) से आरती के बाद जय बाबा की-जय बाबा की के जयघोष के साथ ध्वजा यात्रा निकली। यह भव्य यात्रा जैसेर रोड, पातीपुकुर, बेलगछिया, श्याम बाजार, भूपेन बोस एवेन्यू, शोभा बाजार, बिडन स्ट्रीट, गिरीश पार्क, गणेश टाकीज, माला पाड़ा, जदु मल्लिक होते हुए पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थित श्री बिहारीजी मंदिर पहुंची। जहां आरती के पश्चात ध्वजा को बाबा श्री पुरुषोत्तमदासजी महाराज के श्रीचरणों में अर्पित किया गया। तत्पश्चात भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मंदिर परिसर को तिरंगा स्वरूप में सजाया गया था। दर्जनों बाबा सेवकों ने ध्वजा यात्रा में शामिल होकर बाबा का गुणगान किया। मंदिर की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ने बताया कि ध्वजा यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर गर्म व शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। पुलिस-प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा।

Nice b bahut hi achcha Laga Jai baba ki