
डालखोला। शेरशाबादिया विकास परिषद के निर्देशन और डालखोला शाखा के प्रबंधन में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 40 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। हालांकि, रक्त संग्रह की क्षमता की सीमा के कारण 20 अन्य इच्छुक रक्तदाताओं को वापस लौटाना पड़ा।
कार्यक्रम की शुरुआत में संगठन के नेताओं ने मानव सेवा के इस नेक कार्य के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में जिला सचिव अब्दुस सत्तार, सह-उपाध्यक्ष मंसूर अली, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद गियासुद्दीन, सचिव सिराजुल इस्लाम, डॉ. कमाल और हाजी मोहम्मद सहाबुद्दीन की उपस्थिति ने इसे विशेष बना दिया।

शिविर के प्रमुख आयोजकों में से एक, जिल्लुर रहमान ने कहा, “हमारा लक्ष्य अगले एक महीने के भीतर 100 रक्तवीरों के साथ एक और बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित करना है। आज का अनुभव हमें भविष्य में और प्रेरित करेगा।”
उपस्थित सभी लोगों ने इस महान पहल की प्रशंसा की और भविष्य के शिविरों में हरसंभव समर्थन देने का आश्वासन दिया। मानवता की सेवा में शेरशाबादिया विकास परिषद का यह प्रयास निश्चित रूप से एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगा।
