रानीगंज माजी भवन में तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय मे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया

रानीगंज। पूरे देश के साथ-साथ रानीगंज में भी गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर माजी भवन स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में रानीगंज शहर के एससी, एसटी, ओबीसी सेल के अध्यक्ष अजय मंडल के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद उपस्थित लोगों के बीच लड्डू और चॉकलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल साहज़ादा,चन्दन सेन,पार्षद अख्तरी खातून,पार्षद शक्ति रुईदास,आशीष घोष, देवाशीष घोष,सदन कुमार सिंह, श्रीधर मल्लिक,प्रशांत दे,सोमेन चौधरी,विक्रम मंडल, सोमा दे,अल्पना सरकार,मन्नू भगत,मुन्ना केसरी और उज्जवल मंडल सहित बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर अजय मंडल ने देश के संविधान की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली, लेकिन देश का संविधान 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ। उन्होंने कहा यह ऐसा संविधान है जो सभी को समान अधिकार प्रदान करता है और आज हम इसी संविधान के तहत जीवन जी रहे हैं।संविधान निर्माण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर,वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू और अन्य महापुरुषों के योगदान को याद किया। उन्होंने यह भी कहा कि इसी संविधान की वजह से आज भारत विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सभी लोगों ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?