ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के सालाना उर्स के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी डेग फातिहा एवं कंबल वितरण कर किया गया

कुल्टी।कुल्टी चालीसवां अखाड़ा कमेटी द्वारा कुल्टी केंदुआ बाजार इमामबाड़ा में ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के सालाना उर्स के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी डेग फातिहा एवं कंबल वितरण किया गया। जानकारी के मुताबिक अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर बड़े ही धूमधाम से डेग फातिहा होता है जिसकी याद में रज्जब की महीने में सभी जगहों पर डेग फातिहा करवाया जाता है।
सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 808 वां सालाना उर्स के मौके पर कुरआन-ख्वानी ,मिलाद-उन-नबी एवं फातिहा का आयोजन किया गया। अरशाद खान रेनू ने ख्वाजा साहब की फ़ज़ीलत बयां करते हुए कहा कि जो शख्स अल्लाह और उनके नबी और वालियों के बताएं हुए रास्तें पर चलते है उसको किसी दूसरे के सामने अपना हाथ फैलाना नहीं पड़ता है। दुनिया भर के लोग अजमेर शरीफ जाकर ख्वाजा साहब की दरगाह पर मुराद मांगते है।
इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के सचिव अमजद अंसारी,टीएमसी नेता साजन क़ादरी,बिट्टू, अरमान ,क़ादिर, फैयाज, प्रिंस ,शमशेर ,रेनू खान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?