रानीगंज : पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पूरे राज्य में फिर से द्वारा सरकार का लग रहा है। 24 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक राज्यभर में ‘दुआरे सरकार’ शिविरों का आयोजन किया है। इसी क्रम में रानीगंज के द्वारे सरकार शिविर में जिला शासक एस पोन्नाबलम रानीगंज इलाके के शविर का सर्वेक्षण भी किया। यहां के पार्षद दिवेंदु भगत ने कहा कि इस योजना का लाभ हम लोगों को प्रयास है कि हर जरूरतमंदों को मिले यही वजह है कि हम लोग सभी इनके सहयोग के लिए है जो लोग फॉर्म भर नहीं सकते उनके सहयोग में भी हम लोग हैं और जो आज नहीं जमा कर पाएंगे दूसरे शिविर में इसे जमा अवश्य कर सकते हैं। रानीगंज में 6 शिविरों में 37 योजनाओं के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। जिनमें लक्ष्मी भंडार, रूपश्री, कन्याश्री, खाद्य साथी, स्वास्थ्य साथी और कृषक बंधु जैसी प्रमुख योजनाएँ शामिल हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन और विभिन्न कानूनी एवं उपभोक्ता जागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। शिविरों का उद्देश्य सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। आवेदनों की अंतिम तिथि 1 फरवरी है, और सेवाएँ 28 फरवरी तक प्रदान की जाएंगी। इस बात की जानकारी रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने दी।
