जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की बेलबाद कोलियरी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। नेताजी जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) श्री अनंत घोष के नेतृत्व में क्षेत्र के अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन के विविध पहलुओं को स्मरण करते हुए उन्हें अनुकरणीय बताया। महाप्रबंधक (संचालन) ने इस मौक़े पर कहा कि भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अवदानों के बारे में सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें नेताजी के जीवन संदर्भों को स्मरण करना चाहिए। श्री घोष ने आगे कहा कि जिस महान विभूति ने देश को अंग्रेजों की गिरफ़्त से आजाद कराने में अपने रक्त का एक-एक कतरा बहा दिया उनके स्मरण में क्षेत्र की बेलबाद कोलियरी में रक्तदान शिविर का आयोजन बहुत महत्व रखता है। इस मौके पर टीबी के लक्षण और इससे बचने के उपायों के बारे में सभी को जागरूक किया गया। क्षेत्र की बेलबाद कोलियरी में पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आयोजित रक्तदान-सह-जागरूकता शिविर में महाप्रबंधक (संचालन) के साथ कोलियरी प्रबंधक श्री बी. टी. बनर्जी, संरक्षा अधिकारी श्री जे. एस. पी. सिंह, कोलियरी अभियंता श्री सोमनाथ दत्ता, डॉ॰ खान सहित अन्य गणमान्य व यूनियन प्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही, रक्तदान शिविर में बर्नपुर सोशल वेलफेयर कमिटी की टीम विशिष्ट रूप से उपस्थित रही। सभी ने रक्तदान कर इस शिविर को सफ़ल बनाया। शिविर में कुल 32 यूनिट रक्तदान हुआ।