कोलकाता । लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता पार्क एवेन्यू ने कोलकाता नगर निगम के सहयोग से अपने स्थायी प्रोजेक्ट – लंच होम का उद्घाटन किया, जो छात्र – छात्राओं और समुदाय के लोगों को निःशुल्क मध्याह्न भोजन सुविधा वाला सामुदायिक रसोईघर है । सील लेन में स्थित यह रसोईघर एक दिन में 3000 लोगों को भोजन परोसने के लिए सुसज्जित है । लायन प्रदीप नैयर, सूरज बागला ने बताया कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम, एंटाली विधानसभा के विधायक स्वर्ण कमल साहा, पार्षद संदीपन साहा, लायंस इंटरनेशनल के प्रथम उपाध्यक्ष लायन ए.पी. सिंह, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक प्रेम लाहोटी, संगीता जटिया, अंतर्राष्ट्रीय निदेशक राज कुमार अग्रवाल, जिला गवर्नर सलोनी साल्वी और लायन बन्धु तथा अतिथि उपस्थित रहे । सभी अतिथियों ने इस परियोजना, पहल की सराहना की, जिससे कोलकाता के सरकारी स्कूलों में स्वच्छ भोजन उपलब्ध होगा ।