जामुड़िया। शिपांचाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों से घने कोहरे के चलते ठंड ने अपना असर दिखाया है। कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान बृहस्पतिवार की सुबह जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा पुलिस फाड़ी इलाके में दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हुईं। चाकडोला के अधमबाबा ब्रिज के पास एक पब्लिक बस और टूरिस्ट बस में जोरदार टक्कर हो गई। वहीं,दूसरा तपसी ओवर ब्रिज पर एक ट्रक ने पीछे से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इन दोनों घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अधमबाबा ब्रिज पर हुई बसों की टक्कर के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दुर्घटना के कारण यातायात बाधित रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई।