मानवता हुई शर्मसार आसनसोल के एक व्यक्ति ने चार स्ट्रीट डॉग के 18 दूधमुहे बच्चों को बोरे मे भरकर फेंका, एफआईआर

गमछा फाड़ने का आरोप लगाकर व्यक्ति ने दि मासूम दूधमुहे बच्चों को खौफनाक सजा…

आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के साऊथ थाना अंतर्गत दान मोहिशीला इलाके के रहने वाले प्रभु मंडल व उनके एक सांथी बरुन कुमार के ऊपर इलाके के ही रहने वाले एक पशु प्रेमी अविनाश कुमार ने इलाके के चार स्ट्रीट डॉग के करीब 18 दूधमुहे बच्चों को बोरे मे भरकर दूर कहीं एकांतवास मे फेंक देने का आरोप लगाया है, जिसकी एक लिखित शिकायत आसनसोल साऊथ थाने मे भी की है, अविनाश कुमार की अगर माने तो वह एक पशु प्रेमी हैं और उनको इलाके के स्ट्रीट डॉग से लगाव तो है ही साथ मे बहोत प्यार भी है, यही कारण है की वह उनके खाने पिने से लेकर उनकी स्वास्थ्य सम्बंधित तमाम चीजों पर पूरा ध्यान देते हैं, अविनाश के इस कार्य को देख इलाके के बच्चे भी पशु प्रेमी हो गए हैं और वह इलाके के तमाम कुत्तों का अविनाश की गैर मौजूदगी ने ख्याल रखते हैं, किसी कुत्ते को अगर कुछ हो जाए तो बच्चे तुरंत अविनाश को खबर देते हैं, सोमवार को भी दोपहर एक से डेढ़ बजे के करीब इलाके के कुछ बच्चों ने अविनाश को खबर दि बच्चों ने कहा इलाके के रहने वाले प्रभु मंडल नाम के एक व्यक्ति इलाके के चार स्ट्रीट डॉग के करीब 18 बच्चों को बोरे मे भरकर कहीं ले जा रहे हैं, बच्चों की बात सुन अविनाश के पैरों तले जमीन खिसक गई, अविनाश अपना सारा काम छोड़कर भागे -भागे अपने घर दान मोहिशीला पहुँचे अपने घर के सामने स्ट्रीट डॉग के बच्चों को न देखकर अविनाश हैरान और परेशान हो गए, अविनाश ने कुत्तों के बच्चों को बहोत ढूंढा पर बच्चे कहीं नही मिले वह प्रभु मंडल के पास गए और उन्होने उनसे पूछा के उन्होने कुत्ते के बच्चों को कहाँ और क्यों फेंका तो प्रभु मंडल भड़क गए और उन्होने अपने साथी बरुन कुमार को बुला लिया जिसके बाद प्रभु मंडल और बरुन कुमार ने अविनाश को खूब खरी खोटी सुनाते हुए कहा की इलाके के स्ट्रीट डॉग उनके घर का एक गमछा फाड़ दिया है, जिस कारण उन्होने कुत्तों के बच्चों को दूर कहीं फेंक दिया है, वह इस लिये की दोबारा इलाके मे किसी का गमछा यह कुत्ते न फाड़ दें जिसके बाद उन्होंने अविनाश को यह धमकी भी दि की उनकी पहुँच बहोत ऊपर तक है उनको छोटे से लेकर बड़े नेता बहोत अच्छे से जानते हैं और पुलिस मे भी उनकी अच्छी पकड़ है, अविनाश ने यह भी आरोप लगाया की प्रभु और बरुन ने उनको किसी झूठे केश मे फंसा देने की धमकी भी दि है, जिससे वह काफी डरे हुए हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है, अविनाश अपने अन्य दो और पशु प्रेमियों लिपिका चक्रवर्ती व सौरीश गोराई के साथ आसनसोल साऊथ थाना आकर प्रभु मंडल और उनके साथ बरुन कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत की है, अविनाश ने थाने मे पुलिस अधिकारीयों को यह भी कहा की इलाके मे घटी इस घटना को लेकर इलाके के दर्जनों मासूम और स्कूली बच्चे काफी दुखी हैं और वह बार -बार कुत्तों के बच्चों की खोज उनसे ले रहे हैं, पता चला है की कुत्तों के बच्चों को प्रभु मंडल के द्वारा बोरे मे भरकर कहीं फेंके जाने की बात सुनकर इलाके की एक मासूम बच्ची आकृति सिंह का स्वास्थ्य ख़राब हो गया वह बार -बार कुत्तों के बच्चों को ढूंढ़ रही है और कहीं से भी उनको ढूंढ़कर लाने की जिद कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?