आसनसोल। ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, श्री सतीश झा ने ईसीएल के राजमहल क्षेत्र का दौरा किया। सर्वप्रथम अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक महोदय का स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री ए एन नायक द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात, महोदय ने सभी विभागद्यक्ष एवं आउट्सोर्स कंपनी के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की तथा सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उत्पादन एवं पुनर्वासन के कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया एवं बहुमूल्य सुझाव दिए। क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने पावर पॉइंट प्रेज़न्टैशन के माध्यम से राजमहल क्षेत्र के दशा और दिशा से अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक महोदय को अवगत कराया। तत्पश्चात, उन्होंने राजमहल परियोजना के अंतर्गत तालझारी पैच, बसडीहा पैच, लोहांडिया पैच, BLS साइट एवं Deep Mines का निरीक्षण किया एवं उत्पादन-उत्पादकता संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने निर्माणाधीन वार्षिक 10 MTY कपैसिटी के CHP का भी निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि इस CHP का निर्माण मेकॉन द्वारा किया जा रहा है। इसी दौरान उन्होंने 30 टन क्षमता के क्रैन (CRANE) का उदघाटन किया। तत्पश्चात, उन्होंने ऊर्जानगर में स्थित ईको-पार्क का भी निरीक्षण किया एवं पर्यावरण के सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए साथ-साथ ही उन्होंने राजेन्द्र स्टेडियम का भी मुआएना किया एवं कर्मियों के लिए कल्याणकारी मौजूदा व्यवस्था में और अधिक सुधार हेतु निर्देशित किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक, श्री ए एन नायक के साथ अतिरिक्त महाप्रबंधक (खनन) श्री दिनेश शर्मा, परियोजना पदाधिकारी (राजमहल ओ सी पी) श्री सतीश मुरारी, महाप्रबंधक (उत्खनन) श्री डी के वर्मा, परियोजना पदाधिकारी (हुर्रा “C”) श्री संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) श्री एस के सुरक्षित, क्षेत्रीय अभियंता (सिविल) श्री संजीव कुमार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।