दुर्गापुर। शहर के सिटी सेंटर स्थित भगत सिंह क्रीड़ा मैदान में दुर्गापुर क्लब समन्वय की ओर से चल रहे स्पोर्ट्स कार्निवल का सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह के दौरान कई तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। आयोजक सदस्य पंकज राय सरकार ने बताया कि कार्निवल गत ९ जनवरी से प्रारंभ हुआ था जिसकी शुरुआत 5 जनवरी को अनुपम राय के गीत के साथ की गई। स्पोर्ट्स कार्निवल में 32 इवेंट्स, 1200 से अधिक प्रतियोगी और 25 लाख रुपए की इनामी राशि शामिल थी। कार्निवल में क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, शतरंज और एथलेटिक्स समेत और भी बहुत इवेंट्स थे। दुर्गापुर में इस इवेंट को मिनी ओलंपिक के रूप माना जा रहा था। खेल के योगदान में शहर के लोगों का बहुत योगदान रहा। आगामी वर्ष इससे बेहतरीन स्पोर्ट्स कार्निवल के आयोजन की योजना है। इस आयोजन में पश्चिम बंगाल राज्य के सुप्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी श्री सुभाष अग्रवाला की उपस्थिति विशेष थी। संवाददाताओं से वार्तालाप के दौरान उनका कहना था कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे दुर्गापुर स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 के दौरान बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने का अवसर मिला। इस भव्य आयोजन में 32 प्रकार के खेलों का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया, जिसमें 1200 से अधिक एथलीट्स भाग लिए और श्रेष्ठ प्रदर्शन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।