कोलकाता । अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मन्दिर (रामलला) की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर श्री राम सेवक ट्रस्ट ने सैकड़ों तीर्थयात्रियों को कम्बल वितरित किये । ट्रस्ट अध्यक्ष शंकरलाल कारीवाल, सचिव मोहन गोयल ने बताया उद्घाटनकर्ता बाबूलाल धनानिया, सुशील पोद्दार, पवन माधोगढिया, मुरारीलाल तोदी, गोविंदराम खरकिया, द्वारिका प्रसाद अग्रवाला, अनिल चिड़ीपाल, सुभाष जैन, श्याम सुन्दर बंसल, विष्णुदास मित्तल, बृजमोहन नांगलिया एवम् अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के मार्गदर्शक गोरधन निगानिया, रामस्वरूप खोरड़िया, विकाश गोयल एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । गोरधन निगानिया ने कहा अयोध्या में सेवा प्रकल्पों के निर्माण के लिये कार्यकर्ता प्रयास कर रहे हैं । शंकरलाल कारीवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।