नेशनल लाइब्रेरी में राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस ने गवर्नर एक्सीलेंस अवार्ड की घोषणा की

राज्यपाल

कोलकाता, 19 जनवरी ।राष्ट्रीय पुस्तकालय और अखिल भारतीय प्रबुद्ध मंच प्रज्ञा प्रवाह की पश्चिम बंगाल इकाई लोकप्रज्ञा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वामीजी-नेताजी और आज के युवाओं के लिए उनकी प्रासंगिकता विषय पर युवा सम्मेलन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। रविवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए राज्यपाल की ओर से गवर्नर एक्सीलेंस अवार्ड की घोषणा की गई। यह पुरस्कार पांच युवाओं की अद्वितीय उपलब्धियों को सम्मानित करेगा, जिन्हें राष्ट्रीय पुस्तकालय के महानिदेशक अजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा चयनित किया जाएगा।

राज्यपाल ने कहा कि यह पुरस्कार शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व, सामुदायिक सेवा, नवाचार और युवा सशक्तिकरण की सच्ची भावना को मान्यता देगा। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार भविष्य में एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया जाएगा।

पुरस्कार में 10 हजार रुपये की धनराशि, एक प्रशस्ति पत्र और एक ट्रॉफी शामिल होगी। राज्यपाल ने युवाओं की उत्कृष्टता और समर्पण का जश्न मनाने के लिए सभी को इस पहल में भाग लेने का आह्वान किया।

राष्ट्रवाद को समर्पित इस कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विश्वविद्यालय बेलूर मठ के रजिस्ट्रार स्वामी क्लेशानंद, प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय युवा प्रमुख इशान जोशी, जादवपुर विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर सोमनाथ भट्टाचार्य, विवेकानंद विश्वविद्यालय के साइंस विभाग के डीन डॉक्टर सोम शुभ्र गुप्ता, बिधानचंद्र कृषि विश्वविद्यालय के एचओडी प्रोफेसर दिलीप कुमार मिश्रा खास तौर पर उपस्थित थे। लोक प्रज्ञा के राज्य शोध प्रमुख डॉक्टर इंद्रजीत सरकार, राज्य संपर्क प्रमुख डॉक्टर आशीष मंडल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में 270 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जबकि करीब ढाई सौ अभिभावक, शिक्षक शिक्षिकाएं, प्रोफेसर और अन्य प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?