.आसनसोल।आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी इलाके में आज सुबह क्षेत्र के छाता पत्थर में बाइक चलाते समय डिवाइडर से टकराकर बाइक पर पीछे बैठा रानीगंज के पंजाबी मोड़ 6-7 नंबर क्षेत्र का 27 वर्षीय महर्षि त्रिवेदी की मौत हो गई। बाइक चला रहे 25 वर्षीय रानीगंज के हाथिया तालाब के निवासी सुमित सिंह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को असानसोल के एक निजी अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इसी दौरान शुक्रवार शाम को आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी इलाके में एक चार पहिया वाहन के नियंत्रण खोने के कारण एक साइकिल चालक और एक मोटर बाइक चालक को टक्कर मार दी, जिसमें साइकिल चालक तो किसी तरह संभल गया, लेकिन मोटर बाइक चालक इस घटना में हल्के-फुल्के घायल हो गया। यह घटना रात 7:15 बजे के करीब हुई। घायल व्यक्ति काली पहाड़ी का निवासी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग सड़क जाम कर घंटो तक विरोध प्रदर्शन करते रहे और घायल को मुआवजा देने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति को गंभीर होते देख एडीसी ट्रैफिक प्रदीप मंडल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राणा अम्बिका दत्त, दक्षिण थाना इंस्पेक्टर कौशिक कुंडू, ट्रैफिक ओसी संजय कुमार मंडल और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस मामले का शीघ्र समाधान करेंगे।