कोलकाता । श्री माथुरवैश्य समाज, हावड़ा साउथ के सदस्यों ने मकर संक्रांति के अवसर पर नंदराम मार्केट के सामने महाप्रसाद खिचड़ी, नमकीन वितरित कर सेवा कार्य किया । 42 नंबर वार्ड के पार्षद महेश शर्मा की धर्मपत्नी ज्योति शर्मा सहित अखिल भारतीय माथुरवैश्य पूर्वांचल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता (कपूर वाले), श्री माथुरवैश्य जनहित परिषद के सचिव सुरेश कौशल, पूर्व अध्यक्ष राजीव कौशल एवम् समाजसेवी उपस्थित थे । समाजसेवी पप्पू चांडक एवं प्रदीप गुप्ता (हावड़ा एसी मार्केट) एवम् कार्यकर्ताओं ने इस कार्य के लिए सक्रिय सहयोग प्रदान किया ।