रानीगंज / अस्पताल के वाईस प्रेसिडेंट रोनी मुखर्जी ने बतलाया कि स्वास्थ्य साथी ग्रेड ए की मंजूरी मिल गई है अब इस कार्ड के धारक को सरकार द्वारा जो लोगों को स्वास्थ्य देने की योजनाएं हैं इसका लाभ मरीजों तक पहुंचना शुरू हो गया है। धनबाद, झरिया, गिरिडीह, बोकारो एवं अन्य शहरों के मरीजों का अब इस अस्पताल में जटिल रोगों का इलाज करवा पाएंगे। आसनसोल नगर निगम के अधीन रानीगंज बोरो चैयरमेन मुजम्मिल शहजादा, जमुरिया के बोरो चैयरमेन, सिख वेलफेयर सोसाइटी का संस्थापक सरदार सुरजीत सिंह मक्कड़, रानीगंज के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान, एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिम बंगाल राज्य के अध्यक्ष विमल देव गुप्ता एवं रानीगंज के विभिन्न वार्ड के पार्षदों ने शुभदर्शनी अस्पताल में स्वास्थ्य साथी कार्ड में ग्रेड ए की मंजूरी मिलने से खुशी व्यक्त की है।
शुभदर्शनी अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट रोनी मुखर्जी ने कहा कि प्रमुख विशेषताओं में से एक उन्नत कैथ लैब है, जो हृदय रोगों के निदान और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हृदय स्वास्थ्य आज हमारे समाज में एक प्रमुख चिंता का विषय है, और हमारी कैथ लैब जीवन रक्षक प्रक्रियाओं को सटीकता और देखभाल के साथ करने के लिए नवीनतम तकनीक से सुसज्जित है। यह सुविधा हमें निदान से लेकर हस्तक्षेप तक व्यापक हृदय देखभाल प्रदान करने में सक्षम बनाएंगे। शुभदर्शिनी अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के प्रमुख डॉक्टर सुनील चौधरी ने बतलाया कि शीर्ष स्तरीय इमेजिंग सेवाएं प्रदान करने पर गर्व है। हमारा इमेजिंग विभाग अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित है।