इच्छामती नदी पर पुल का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री ने की विकास परियोजनाओं की घोषणा

कोलकाता, 4 जनवरी  । केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में इच्छामती नदी पर एकल-लेन पुल का शिलान्यास किया।

इस पुल का निर्माण अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) द्वारा स्वरूपनगर में किया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत ₹16 करोड़ है।

यह पुल सुरक्षित आवागमन और निर्बाध नदी नेविगेशन सुनिश्चित करेगा। शिलान्यास समारोह में ठाकुर ने कहा, यह परियोजना सरकार की बुनियादी ढांचे के विकास और जलमार्ग नेटवर्क को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इसके साथ ही, मंत्री ने तारणिपुर में सागरमाला परियोजना के तहत ₹136.20 करोड़ की लागत से एक और पुल निर्माण की योजना की घोषणा की। उन्होंने राष्ट्रीय जलमार्ग-44 के विकास पर भी प्रकाश डाला, जिसमें ड्रेजिंग और नेविगेशन सहायता जैसी गतिविधियां शामिल हैं। यह क्षेत्र में अंतर्देशीय जल परिवहन को प्रोत्साहन देने और सतत विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है।

मंत्री ने बताया कि देश के राष्ट्रीय जलमार्गों पर कार्गो यातायात में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, जो 2014 में 18 मिलियन टन से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक 133 मिलियन टन तक पहुंच गया।

घोजाडांगा, भोंगरा और पेट्रापोल जैसे एकीकृत चेक पोस्ट पर यातायात जाम को कम करने के लिए भारत और बांग्लादेश ने एक संयुक्त तकनीकी समिति का गठन किया है। यह समिति इच्छामती नदी की नौवहन क्षमता का अध्ययन करेगी और इसे अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन और व्यापार प्रोटोकॉल (पीआईडब्ल्यूटी एंड टी) के तहत एक नए मार्ग के रूप में शामिल करने की संभावना का मूल्यांकन करेगी।

प्रस्तावित भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग (आईबीपीआर) 170.38 किमी लंबा होगा, जो हेमनगर, कलांची और खेड़ापाड़ा को जोड़ेगा। यह दोनों देशों के बीच व्यापार और संबंधों को और मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?