
कोलकाता। श्री राणीसतीजी प्रचार समिति का 51वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। उत्तर कोलकाता के सौलीटियर बैंक्वेट में अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग और अखंड ज्योत के समक्ष कई गायकों ने कर्ण प्रिय भजन सुनार वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया था। इस मौके पर देवेंद्र झुनझुनवाला, अमर भरतिया व चंद्रकांत सराफ समेत कई जाने-माने लोग बतौर अतिथि उपस्थित थे। प्रचार समिति के सचिव दीपक जालान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि अजय पोद्दार (सोनू), तुलसीराम राजगढ़िया, विनय मस्करा, कमल रिवियेवाल, मनीष झुनझुनवाला व संजय अग्रवाल ने वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।