कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने श्री माथुरवैश्य जनहित परिषद के सहयोग से संघ नेत्रालय में सेवा शिविर में 131 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया । विशिष्ट अतिथि डॉ. ए के सिंह, श्री माथुरवैश्य जनहित परिषद के अध्यक्ष सतीश (सीताराम) गुप्ता, सचिव राजीव कौशल, संयोजक अजय गुप्ता एवम अतिथियों का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के सचिव विकास चन्द चांडक, आलोक दमानी, गोवर्धन मूंधड़ा, बल्लभ पचीसिया, राजकुमार कोठारी एवम कार्यकर्ताओं ने किया । अतिथियों ने संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल के मार्गदर्शन में संस्था की प्रगति के लिये शुभकामना देते हुए नेत्र चिकित्सा एवम् सेवा कार्यों की सराहना की । अनूप गुप्ता ने कहा संस्था ने दिसम्बर माह में नेत्र परीक्षण शिविर में सैकड़ों नागरिकों को चश्मे प्रदान किया । चयन किए गए रोगियों के नेत्र में मोतियाबिंद का संघ नेत्रालय में ऑपरेशन डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया । डॉक्टर ए के सिंह, सतीश गुप्ता, राजीव कौशल, अनूप गुप्ता ने संघ नेत्रालय में डॉक्टरों की टीम, मेडिकल स्टाफ, चिकित्सा सुविधा की सराहना की । गोवर्धन मूंधड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।