

कोलकाता: कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के राष्ट्रीय एग्जीक्यूटिव चेयरमेन व मैथन एलाइज के सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने बताया कि आज मुझे कोलकाता के सबसे बड़े बिजनेस एक्सपो, व्यापार एक्सपो 2024, का भव्य उद्घाटन करने का सम्मान प्राप्त हुआ। इस आयोजन में CAIT इंडस्ट्री स्ट्रेटेजिक पार्टनर है, और मेरी कंपनी मैथन एलॉयज लिमिटेड इस एक्सपो की एसोसिएट स्पॉन्सर है। इस कार्यक्रम में सिद्धी जैन (नेशनल रीजनल कोऑर्डिनेटर), संजय झुनझुनवाला (उपाध्यक्ष, CAIT पश्चिम बंगाल) और आईटी कम्पनी वेबिंगो के सीएमडी शुभम राज शर्मा ऑर्गेनाइजिंग कमेटी व्यापार एक्सपो टीम के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर मैंने CAIT पश्चिम बंगाल चैप्टर की स्वचालित मास मेंबरशिप ड्राइव का शुभारंभ किया।
