कोलकाता । पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने मुर्शिदाबाद जिले की बामनाबाद चौकी पर अवैध तरीके से सीमा पार फैंसीडिल की तस्करी की कोशिश के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन की पहचान 40 साल के फैजल शेख और रिंकू शेख के तौर पर हुई है। दोनों ही इसी जिले के थाना सागरपाड़ा अंतर्गत नूतन बामनाबाद गांव के रहने वाले हैं। इनके पास से फैंसीडिल की 150 बोतलें बरामद हुई हैं। शुक्रवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इन्हें गुरुवार गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में दोनों ने बताया है कि बांग्लादेश में रिपन शेख को फैंसीडिल सौंपा जाना था। इसकी जानकारी बीएसएफ ने बीजीबी को दी है और गिरफ्तार दोनों तस्करों को फैंसीडिल के साथ ही स्थानीय थाने को सौंप दिया गया है। 117 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर के एस मेहता ने कहा कि जवानों की सतर्कता की वजह से तस्करी पर लगातार लगाम लग रहे हैं। सीमा को तस्करी मुक्त करने की बीएसएफ की प्रतिबद्धता को पूरा करने में जवान पूरी सजगता के साथ ड्यूटी कर रहे हैं।