
जामुड़िया। खान सुरक्षा महानिदेशालय के निदेशक (खनन) श्री बिनोद रजक के मुख्य आतिथ्य व उप निदेशक श्री रौनक मंडल की विशिष्ट उपस्थिति में कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की बेलबाद कोलियरी में आज () पिट सेफ़्टी कमिटी की बैठक संपन्न हुई। ग़ौरतलब है कि खान सुरक्षा के मद्देनज़र यह बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रमुख मुद्दा रहा कि किस तरह हम जागरूक और सचेत रहते हुए खान सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दें और शून्य दुर्घटना के लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकें। बैठक को संबोधित करते हुए डीजीएमएस निदेशक श्री रजक ने कहा कि कोयला उत्पादन के दौरान हम मनुष्य, मशीन और खदान से किसी तरह का समझौता नहीं कर सकते और इस अवधारणा को मूर्त रूप में अंगीकार करना होगा। वहीं, बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा ने करते हुए कहा कि आपके आगमन और मार्गदर्शन से हमारा उत्साह बढ़ा है और यह आश्वस्त किया जाता है कि यह क्षेत्र खान सुरक्षा की दिशा में हमेशा अपनी प्रतिबध्दता बनाए रखेगा।
