
संगीत की दुनिया के दिग्गज और मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे और अमेरिका के अस्पताल में सैन फ्रांसिस्को में उनका इलाज चल रहा था. वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली. उनका जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था. उस्ताद जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था. जाकिर हुसैन को तीन ग्रैमी अवॉर्ड भी मिल चुके थे.
इस कारण कराया गया था भर्ती
जाकिर हुसैन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर की पुष्टि उनके बहनोई अयूब औलिया ने की. औलिया, और परवेज़ आलम नाम के पत्रकार ने साझा किया था. एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर आलम ने बताया कि तबला वादक की तबीयत ठीक नहीं है और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को अस्पताल में गंभीर बीमारियों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा
जाकिर हुसैन के एक करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, ‘उन्हें पिछले हफ्ते दिल से जुड़ी समस्या के लिए सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ हुसैन के निधन की खबर से पूरे संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके संगीत को पसंद करने वाले तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
