दुर्गापुर। दुर्गापुर जन विकास सेवा संघ के संस्थापक अजय कुमार चौबे ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति से पूरा विश्व शर्मिंदा है,वहां मानव की नहीं बल्कि मानवता की हत्या हो रही है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है.उन्होंने कहा कि यूनूस सरकार के गठन होने के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक यानी वहां के हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, अत्याचार हो रहे हैं, जिसकी निंदा पूरे विश्व में हो रही है, कट्टरपंथियों का बोलबाला हो गया है और यूनूस सरकार इसे रोकने में असफल दिख रहे है.उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आदेश पर भारतीय सेना ने 1971 में बांग्लादेश को आजाद कराया था. आतंकवाद और अत्याचार से बचाया था और नए बांग्लादेश का जन्म हुआ था. राष्ट्रीय कवि काजी नज़रुल इस्लाम जो समाज को मानवता का पाठ पढ़ाते थे, आज बांग्लादेश में मानवता की हत्या की जा रही है. कट्टरपंथि पूरे समाज के लिए घातक है. राष्ट्र संघ मानव अधिकार आयोग भारत सरकार इस पर शीघ्र विचार करें, कदम उठाए, रोकथाम करें.