हुगली: पांडुआ पोल्ट्री फार्म को लेकर दो पक्षों में जमकर झड़प। घटना में एक युवक की मौत, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यहां के रहने वाले शेख जमशेद का पोल्ट्री फार्म है. जमशेद के पड़ोसी अब्दुल खालेक शेख निज़ामुद्दीन और शेख यासीन ने शिकायत की कि पोल्ट्री फार्म के कारण प्रदूषण फैल रहा है. दोनों पक्षों के बीच काफी समय से तनातनी चल रही है। पिछले सोमवार को बीएल आरओ कार्यालय मौके पर आए थे। उस समय बीएलआर विभाग ने दोनों पक्षों को बैठ कर समझौता करने की सलाह दी थी. इसके बाद जैसे ही बीएलआर और कार्यालय के अधिकारी वहां से चले गये, दोनों पक्षों में बहस और मारपीट शुरू हो गयी. शेख जमशेद की शिकायत थी कि उनके साथ मौजूद लोगों को अब्दुल खालेक के लोगों ने बुरी तरह से पीटा. इस घटना में अजीजुल मल्लिक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें पहले पांडुआ ग्रामीण अस्पताल और फिर कोलकाता स्थानांतरित किया गया। बुधवार सुबह अजीजुल की मौत हो गई। जैसे ही यह खबर इलाके में पहुंची, इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय निवासियों और मृतक अज़ीज़ुल और जमशेद के परिवार के सदस्यों के एक वर्ग ने अब्दुल खालेक शेख निज़ाम उद्दीन और शेख यासीन के घरों में आग लगा दी। धान के खेतों में भी आग लगा दी। सूचना मिलने पर हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सरकार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. साथ ही आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर गईं. घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव का माहौल बन गया है। मौजूदा हालात को देख पुलिस इलाके में गश्त कर रही है.