रानीगंज / डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, हिंदुस्तान केबल्स, रूपनारायणपुर के पावन प्रांगण में वार्षिकोत्सव (विविधा) का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि अंजनी कुमार , सीनियर डीजीएम, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, रूपनारायणपुर, डीएवी (पांडवेश्वर) के प्राचार्य श्री रवींद्र सिंह,, डीएवी (शंकरपुर) की प्राचार्या श्रीमती बरनाली चट्टोपाध्याय, डीएवी एसटीपीएस (पुरुलिया) की प्राचार्या श्रीमती सुजाता पाठक राय, डीएवी (दुबराजपुर) के प्राचार्य श्री सुदीप चक्रवर्ती जी, डीएवी (धादका) की प्राचार्या श्रीमती प्रियंका कर्मकार, देशबंधु विद्यालय (बालिका), एवं विभिन्न शिक्षाविद् इस समारोह में शामिल होकर वार्षिकोत्सव की एक खूबसूरत शाम के साक्षी बने।।
वार्षिकोत्सव के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य संजय मजूमदार के करकमलों द्वारा समस्त अतिथिगण को पुष्पगुच्छ एवं गजानन का छायाचित्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया। दीप प्रज्वलन एवं गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विशिष्ट अतिथि अंजनी कुमार ने अपने वक्तव्य में वार्षिकोत्सव के भव्य आयोजन के लिए विद्यालय के प्राचार्य महोदय की प्रशंसा की एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया।
विद्यालय परिसर संध्या की कृत्रिम रौशनी से जगमगा उठा था। विद्यालय के बच्चों द्वारा संस्कृति, सभ्यता एवं अध्यात्म पर आधारित अनेक मनमोहक नृत्य-संगीत प्रस्तुत किए गए तथा लिंगभेद पर आधारित एक रोमांचक नाटक का मंचन भी किया गया।