
कोलकाता । वेस्ट बंगाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सैकड़ों नागरिकों में कम्बल वितरण सेवा कार्य का उद्घाटन राज्य की मंत्री डा० शशि पांजा ने किया । उन्होंने सेवा कार्य की सराहना की । पार्षद मीरा हाजरा एवम् अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष रतन चन्द बाॅगाणी, उपाध्यक्ष रमेश जैन, सचिव काशी प्रसाद धेलिया एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । काशी प्रसाद धेलिया ने बताया सेवा शिविर में वेद प्रकाश जोशी, मुक्तेश्वर मिश्रा, इन्द्र कुमार केजरीवाल, बाल किशन कलावटीया, श्रीप्रकाश पाटोदिया, काशी नाथ टण्डन, सावन टंडन, सतीश झा, ज्ञान प्रकाश जोशी, राजेन्द्र वर्मा, दयाशंकर तिवारी, महेश गोयल, किशन गोयल, अजीत सिंह, मनोज सिंह एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । संचालन रमेश जैन ने किया ।
