कुल्टी।आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर रेट अंतर्गत कुल्टी थाना के नियामतपुर ट्रैफिक के नेतृत्व में आज शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे श्री श्री अकैडमी स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक गण के साथ सेफ ड्राइव सेव लाइफ जागरूकता रैली की गई या रैली श्री श्री अकैडमी स्कूल से निकल कर न्यू रोड में समाप्त की गई।
इस दौरान नियामतपुर ट्रैफिक ओ सी ने बताया कि वाहन दुर्घटना से वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए यह रैली का आयोजन आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट द्वारा हर एक ट्रैफिक में लगातार किया जाता है और आज हम लोगों ने यह जागरूकता कार्यक्रम श्री श्री अकैडमी स्कूल के सहयोग से किया है जिससे जागरुक होकर कई जिंदगियां बच सकती है या कोई बड़ी दुर्घटना के शिकार से भी लोग बच सकेंगे खास कर युवा पीढ़ी अपने गाड़ी की रफ्तार और बिना हेलमेट के सफर के कारण दुर्घटना के काफी शिकार हुए हैं इसलिए सेफ ड्राइव सेव लाइफ को हमें हमेशा याद रखने की जरूरत है।