टास्कफोर्स विभाग के अधिकारियों ने बराकर सब्जी बाजार का दौरा किया

कुल्टी।पश्चिम बर्धमान जिला शासक के आदेश पर शुक्रवार कुल्टी के बराकर में अग्रिमार्केटिंग टास्कफोर्स विभाग के अधिकारियों ने आलू प्याज एवं अन्य सब्जियों के मूल्य वृद्धि पर बराकर सब्जी बाजार एवं होलसेल दुकानों का दौरा किया। दौरे में डिप्टी मेजिस्ट्रेट ललित सेन, अग्रि मार्केटिंग के सहायक निदेशक दिलीप कुमार मण्डल, डीएमडीसी अरिजीत दास, माणिक मुर्मू, मृण्मय सांतरा सहित अन्य उपस्थित थे। दौरे में डिप्टी मेजिस्ट्रेट ललित सेन ने अपने अधिकारियों के साथ आलू एवं प्याज के गुदाम जाकर गुदाम के मालिकों से मिले एवं बाजार में आलू की खरीद विक्री का सटीक जायजा लिया। वहीं बराकर के सब्जी बाजार का भी दौरा किया एवं आलू प्याज सहित अन्य हरि सब्जियों की बिक्री पर जानकारी ली। मौके पर अग्रि मार्केटिंग के सहायक निदेशक दिलीप कुमार मण्डल ने कहा कि हम लोग आलू प्याज एवं अन्य चीजों की मूल्य वृद्धि पर आज बराकर एवं नियामतपुर बाजार का दौरा कर जायजा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *