देशभर में हर वर्ग के बीच सबसे लोकप्रिय बन चुका है मन की बात कार्यक्रम : सांसद दर्शन सिंह चौधरी

सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम

भोपाल के बूथ क्रमांक 72, सह्याद्रि परिसर‌ भदभदा रोड में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट के रूप में अपने छात्र जीवन को याद किया। अपने अनुभव को साझा किया। प्रधानमंत्री ने एनसीसी के युवाओं के अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सेवा भावना की सराहना की। स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती देशभर में उत्सवपूर्वक मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के युवाओं से सहभागिता का आह्वान भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल इंडिया का जिक्र करते हुए इससे हर वर्ग के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव पर भी चर्चा की। भोपाल के युवा महेश द्वारा मोहल्ले के बुजुर्गों को मोबाइल के ज़रिए ई-पेमेंट सिखाने पर प्रधानमंत्री जी ने महेश की इस पहल की सराहना भी की। वहीं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत देशभर में पाँच माह में 100 करोड़ पौधारोपण की प्रधानमंत्री जी ने प्रशंसा की।

भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि मोदी जी द्वारा इंदौर की रेवती हिल्स में एक ही दिन में हुए दो लाख पौधारोपण से आने वाले बदलावों का जिक्र करना हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय है। श्री चौधरी ने कहा कि मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम देशभर में हर वर्ग के बीच सबसे लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम बन चुका। यह कार्यक्रम नागरिकों को देश के विभिन्न भागों में हो रचे सकारात्मक नवाचार की प्रेरणा प्रदान करता है। संगठन कार्यों को धरातल पर उतारने व भाजपा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में बूथ समिति और कार्यकर्ताओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस अवसर पर संसद दर्शन सिंह चौधरी ने बूथ अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों को सम्मानित किया।


इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी प्रभात कुमार चौधरी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सदस्य नीतिराज सिंह पटेल किसान मोर्चा प्रदेश कार्यालय मंत्री प्रयागराज रघुवंशी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सिंह रामकुमार पटेल सहित किसान मोर्चा के पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी की उपस्थिति रही।
मनोज दुबे सीनियर जर्नलिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?