आसनसोल साइबर थाना पुलिस न्यायालय से रिमांड में लेकर जुटी गहरी जांच में।
बराकर। कुल्टी थाना के बराकर फाड़ी पुलिस ने बराकर में साइबर क्राइम से संबंधित चार युवकों को दबोचने में सफलता हासिल की, पकड़े गए चारो युवक के पास से साइबर टीम ने छह मोबाइल एक टैब बरामद किया , पकड़े गए चारो साइबर अपराधी को आसनसोल साइबर थाना में सौंपने के बाद न्यायालय में सुपर्द कर दस दिनों की रिमांड में आसनसोल साइबर पुलिस ने जांच शुरू की, मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधी धनबाद जिले के निरसा के अभिजीत दास,सूरज रविदास, गोविंद पुर देवली के मृणाल दास,के अलावा एक महाराष्ट्र के रामनगर थाना क्षेत्र के मोहित रामटेके है, जिनकी उम्र तकरीबन तीस से पैंतीस वर्ष की है, आसनसोल साइबर थाना पुलिस इन पकड़े गए चारों साइबर अपराधियों को न्यायालय से दस दिनों की रिमांड के बाद गहनता से पूछताछ में जुटी हैं, इन अपराधियों ने कहा कहा कैसे लोगो को लूटने का कार्य किया है, इनके साथ स्थानीय कितने लोग ओर भी शामिल है,
बराकर के अस्पताल रोड दास पाड़ा बना साइबर अपराधियों का सैफ जोन, कई बार साइबर अपराधियों को पैसे लेकर किया मामले को रफा दफा,
मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार बराकर के अस्पताल रोड में विगत चार छह महीने में बराकर पुलिस एकाधिक बार साइबर से जुड़े बाहरी लोगों की खबर पाकर छापामारी अभियान भी चलाया, वही बाहर दूर दराज के पुलिस की टीम साइबर अपराधियों की खोज में इस क्षेत्र में आ चुकी है, जहा बताया जाता है कई बार इस प्रकार के अपराधियों को पकड़ने के बाद देर रात तक अटकने के बाद लीपापोती कर मामले को रफा दफा तक किया गया,