पुरुलिया : झालदा थाना क्षेत्र के डीबीरटिकर गांव में युवा किसान ने जैविक तरीके से लौकी उगा कर लौकियों की ढेर लगाई।
जानकारी के अनुसार गांव के युवा किसान असित कोईरी ने अपनी 24 डिसमिल जमीन पर जैविक खाद का उपयोग कर अच्छी गुणवत्ता वाली लौकी उगाई है। ये लौकियां राज्य के बाहर भी जा रही हैं। उसने दावा किया कि इतने ही दिनों में करीब 90-95 हजार रुपये की लौकियां बिक चुकी हैं।
बीते दिनों की स्मृति में डुबकी लगाते हुए बताया कि माध्यमिक परीक्षा के बाद पिता की मृत्यु हो गई। अतः वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सका और खेती में रम गया। कहा कि आज मैं एक किसान हूं और परिवार चलाने के लिए कृषि कार्य पर निर्भर हूं और इसी पर ध्यान देता हूं।
असित उन दुःख भरी दिनों को याद करते हुए कहा कि यदि कोई मेरे साथ प्रशिक्षण लेना चाहता है तो मैं उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण देने को तैयार हूं। इस संबंध में गांव निवासी महाली गारत सहित अन्य ने कहा कि हमने असित को बचपन से ही खेती करते देखा है, उसके पिता की मृत्यु के बाद वह खेती करके अपने पैरों पर खड़ा हुआ है। हम ग्रामीण उसकी खेती के तरीके से खुश हैं।