दुर्गापुर। दुर्गापुर के विधाननगर हाउसिंग कॉलोनी आर-(2) 93 क्वार्टर में दिनदहाड़े चोरी की घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई। व्यवसायी माधव दत्त ने बताया कि बिधाननगर में उनकी दुकान है। बुधवार की सुबह उन्हें एक काम से सिटी सेंटर जाना था। उनकी पत्नी जरूरी काम से घर से बाहर थी। दुकान से वे हेलमेट लेने के लिए घर आये। हेलमेट लेकर घर के दरवाजे पर ताला लगाकर वे सिटी सेंटर चले गए। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़ दिया। साथ ही घर मे अलमारी तोड़कर 50 हजार रुपये नकद और 4 भरी सोने के गहनों की चोरी कर ली। बाद में जब वे लोग घर वापस लौटे तो चोरी की घटना का खुलासा हुआ। उन्होंने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के भीतर सारे सामान इधर-उधर बिखरे हुए थे। अलमारी में रखे रुपए और गहने भी गायब थे। माधव दत्त ने कहा कि पहले उनकी पत्नी घर वापस लौटी। उसने देखा कि दरवाजे का लाता खुला था और घर के भीतर सभी लाइट जल रहे थे। पत्नी ने उन्हें फोन किया और दरवाजे पर ताला नहीं लगाने और घर के भीतर लाइट जलते हुए छोड़ देने का कारण जानना चाहा। ऐसे में वे हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने दरवाजे पर ताला लगाया था। माधव दत्त ने कहा कि वे तुरंत घर पहुंचे तब पता चला कि उनकी अनुपस्थिति में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।घटना की पुलिस को सूचना देने के बाद विधाननगर फाड़ी की पुलिस मौके आयी और जांच शुरू कर दी। चोरी की इस घटना से स्थानीय निवासी भयभीत हैं।