आद्रा : आद्रा नेताजी सेवक संघ एवं जगद्धात्री पूजा समिति के प्रबंधन में 58वीं जगद्धात्री पूजा पर केन्द्रित पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन और वेस्ट बंगाल प्रोग्रेसिव बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा पश्चिम बंगाल इंटर: डिस्ट्रिक्ट इनविटेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 आद्रा ज्योति मोड़ स्थित नेताजी सेवक संघ मैदान में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में साउथ स्टैंड रेलवे आद्रा के डीआरएम सुमित नरूला उपस्थित थे। इनके अलावा एडीआरएम खगेंद्र नाथ घोष, पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन (पीडीबीए) के अध्यक्ष एसके इंताज और मैनेजर नटवर धर्मसिका, बॉक्सिंग टेनर कोच चिरंजीत बाउरी (चिरू) और अन्य गणमान्य व्यक्ति अतिथि थे।
पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिंग एसोसिएशन (पीडीबीए) के अध्यक्ष एसके इम्तियाज ने कहा कि इस खेल में पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान और पुरुलिया जिले बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2024 के तहत कुल 70 सब-जूनियर एवं जूनियर बालक-बालिकाओं तथा युवा एवं साहसी पुरूष एवं महिलाओं ने भाग लिया।
नेताजी सेवक संघ के सचिव और बॉक्सिंग टेनर कोच चिरंजीत बाउरी (चिरू) ने कहा कि खेल, शारीरिक प्रशिक्षण आदि को लेकर मैं अपने संगठन की ओर से खिलाड़ियों और क्लब की ओर से मदद का हाथ बढ़ा रहा हूं, क्लब के बुनियादी ढांचे में फिलहाल कुछ समस्याएं हैं, उन सभी की जांच की जा चुकी है और आने वाले समय में इसकी व्यवस्था की जाएगी, जिले का नाम नाम रोशन होगा। पिछले दिनों आद्रा की स्पोर्ट्स बॉडीबिल्डिंग की प्रतिष्ठा थी। अब आज लड़के-लड़कियां मोबाइल फोन की दुनिया में व्यस्त हैं तो उन बुजुर्गों से मेरी विनती है, अपने बच्चों की शारीरिक गतिविधि का ध्यान रखकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने की राह पर आगे आएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ व्यायाम भी जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि करीब 50 लोग लगातार बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। आने वाले दिनों में वे अलग-अलग जगहों पर हिस्सा लेकर हमारा मुख्य उज्ज्वल करेंगे। इसीलिए इस जगद्धात्री पूजा में यह पहल की गई।