कोलकाता । फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ द्वारा आयोजित श्री लक्ष्मीनाथ महोत्सव एवं दीपावली प्रीति सम्मेलन में चुवास, फतेहपुर शेखावाटी के पीठाधीश्वर महन्त श्री श्री १०८ निश्चलनाथजी, भजन सम्राट पंकज हरितवाल एवं रोशनी शर्मा (कोलकाता) ने भजनों की अमृत वर्षा से सभी को भाव विभोर किया । उद्घाटन कर्ता राम अवतार रामसीसरिया, समारोह अध्यक्ष सुबोध कुमार बाजोरिया, प्रधान अतिथि विनोद कुमार लोहिया, सूर्य प्रकाश भट्ट, विशिष्ट अतिथि एवं प्रधान वक्ता वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर नेवर, समाजसेवी लक्ष्मी नारायण गोयनका, ओम प्रकाश बिदावतका एवम् सभी सदस्यों ने परस्पर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामना दी । अतिथिगण ने परम्परागत लक्ष्मीनाथ जी की ज्यौत ली । काशी प्रसाद धेलिया, अजय कुमार सराफ, राजेश गोयनका, मनोज गोयनका, प्रकाश गोयनका, संजय शर्मा, प्रदीप चौधरी, मनोज धेलिया, रामोतार शर्मा, अनुप शर्मा, प्रदीप शर्मा, पंकज देवड़ा, मनोज चमड़िया, सम्पत सिंघानिया एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । मंच संचालन महावीर प्रसाद रावत ने किया ।