
कोलकाता । श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा एवम् श्री मैढ़ क्षत्रिय महिला समिति के दीपावली प्रीति मिलन समारोह में सपरिवार उपस्थित समाज बंधुओं एवम् अतिथियों का स्वागत श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष शंकरलाल सणखत, सचिव जगदीश प्रसाद सुगन्ध एवं कार्यकर्ताओं ने किया । सभा के संरक्षक सदस्यों ने कोलकाता स्वर्णकार समाज के सभी बुजुर्गों, युवा बंधुओं के प्रति आभार और श्री मैढ़ क्षत्रिय महिला समिति के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। प्रीति सम्मेलन में समाजसेवी श्रीराम मौसूण, पवन कुल्थिया (बी एस के), प्रह्लाद राय सुनालिया, राधेश्याम कड़ेल, काली चरण मौसूण, कोषाध्यक्ष देवी दत्त बराडिया, विजय कुल्थिया, प्रहलाद कुल्थिया, मनोज कड़ेल, मनोज भामा, नंद किशोर भामा, दिलीप नारनौली, कैलाश नारनौली, भीमसेन भामा, रवि मौसूण एवम् कार्यकारिणी सदस्यों के साथ महिला समिति की मीनाक्षी भामा, सरोज सुनालिया, मंजू कुल्थिया, बबीता बराड़िया ने परस्पर एक – दूसरे को दीपावली की शुभकामना दी । संयोजक भास्कर सुनालिया, राजेश भामा, जय प्रकाश कुल्थिया एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
