कोलकाता । नारायण रेकी सत्संग परिवार कोलकाता ने दीपावली सत्संग का आयोजन किया। नारायण रेकी सत्संग परिवार कोलकाता की प्रमुख श्रीमती श्वेता केडिया के नेतृत्व में साधिकाएँ मृदुला खेतान,नैनी दारुका, रीना जालान, सुधा जालान, अनीता ककरानिया, नेहा सहल, प्रेमा पोद्दार, प्रेमलता अग्रवाल, ज्योति दारुका, दुर्गा धेलिया, ज्योति शर्मा सहित प्रमुख सहायक शालिनी पोद्दार, करुणा पोद्दार व सदस्याओं ने आयोजन में अपना सक्रिय योगदान दिया । 400 लोगों के समावेश में आयोजन की शुरुआत नारायण प्रार्थना और राम राम की मालाओं से हुई । आयोजन में राज दीदी के द्वारा कराई जा रही साधना धीमा बोलो मीठा बोलो के महत्व पर श्रोताओं का ध्यान केंद्रित किया गया। समृद्धि के सिक्कों को, दीपावली और भाई दूज के लिफाफों, उपहारों को तथा दीपावली के दीपकों को सकारात्मक ऊर्जा, खुशियों से भर कर उनका आदान प्रदान किया गया । सभी लोगों को दैनिक जीवन में अपनायी जाने वाली कुछ अच्छी आदतों को ग्रीन स्टार और बुरी आदतों को रेड स्टार दे कर ख़ुद का मूल्यांकन करने की 2 महीने की गतिविधि पत्रक प्रदान की गई । इस प्रक्रिया से लोग अपने गुणों, कमज़ोरियों, अच्छी-बुरी आदतों और भावनाओं को समझेंगे और स्व-विकास पर कार्य कर समाज के निर्माण के सहयोगी बनेंगे । इस अवसर पर गुरु माँ राज दीदी द्वारा चार्जड लिफ़ाफ़े का लकी ड्रॉ हुआ और सभी उपस्थित सत्संगियों को नारायण कवच दीपावली उपहार के रूप में दिया गया ।