
पांडवेश्वर।ईसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने ईसीएल बंकोला क्षेत्र के नकाराकुंदा कुमारडीही ‘बी’ ओसीपी के प्रथम चरण का उद्घाटन किया, इस अवसर पर सीएमडी ने कहा बंकोला क्षेत्र में कोयला की प्रयाप्त भंडार है और आने वाले दिनों में क्षेत्र कोयला उत्पादन में ईसीएल का सिरमौर बनेगा, उन्होंने कहा की क्षेत्र का नकाराकुंदा कुमारडीहि बी ओसीपी में 3,08,000 टन कोयला का भंडार है और इस कोयला को निकालने में निजी कंपनी अपने समझौता के तहत कार्य करेगी और बंकोला क्षेत्र के कोयला उत्पादन में के साथ क्षेत्र के विकास में योगदान करेगी,इस अवसर पर ईसीएल के तकनीकी निदेशक निलाद्री रॉय ने सभी के सहयोग से कोयला उत्पादन कार्य में सहयोग की अपील किया, पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने भी ओसीपी से कोयला उत्पादन में सहयोग की बात कहीं इससे पहले सीएमडी, निदेशक समेत सभी अतिथियों का स्वागत क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू ने किया.
