यूपी में अराजक तत्व फिर सिर उठाने लगे,सरकार सख्ती बरते: स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती

बहराइच की घटना को लेकर काशी में संत चिंतित, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

वाराणसी, 14 अक्टूबर (हि.स.)। काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने बहराइच जिले की घटना पर चिंता जताई है। स्वामी नरेन्द्रानंद ने कहा कि प्रदेश में अराजक साम्प्रदायिक तत्व फिर सिर उठाने लगे हैं। ऐसे में सरकार और खुफिया तंत्र के साथ संवेदनशील इलाके में जिला प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है। बहराइच की घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इस घटना में शामिल अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाही के साथ उनके घरों पर बुलडोजर चलनी चाहिए। जब तक सरकार मजबूत इच्छाशक्ति नही दिखायेगी ऐसी घटनाओं पर लगाम नही लग पाएगा। शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद ने कहा कि पिछले काफी समय से प्रदेश में शांति बनी हुई थी। अराजक तत्वों को प्रदेश में शांति भा नही रही हैं । एक बार फिर वे प्रदेश में अराजकता फैलाना चाहते है। ऐसे में इन तत्वों की पहचान कर सरकार कठोर कार्रवाही करें। आमजन भी ऐसे लोगों के खिलाफ मुखर हो।

गौरतलब हो कि बहराइच के महासी महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत पर लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार ने भी सख्त रूख अपनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के गृह सचिव,एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मौक़े पर पहुंच गए है। इस मामले में अब तक 30 उपद्रवी हिरासत में लिए जा चुके हैं। हिंसा की घटना पर काबू पाने के लिए 06 कंपनी पीएसी के साथ 4 एसपी रैंक के अफसर, दो एडिशनल एसपी, 6 सीओ, एक कंपनी आरएएफ को बहराइच भेजा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?