
कोलकाता । पूजा – दशहरा के अवसर पर नागरिक स्वास्थ्य संघ ने गिरीश पार्क के समीप संस्था के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता (डॉलर), इन्द्र कुमार डागा के मार्गदर्शन में शीतल गुलाब शर्बत वितरण का सेवा कार्य किया । संस्था के प्रधान सचिव विकास चन्द चांडक ने बताया डॉलर इंडस्ट्रीज के सहयोग से प्राथमिक चिकित्सा सेवा शिविर में मेडिकल टीम सेवारत रही । नागरिकों को चिकित्सा सुविधा एवम दवा प्रदान की गई । लिथुआनिया (यूरोप) से पधारे अनन्त बोध चैतन्य महाराज ने संस्था के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए निरन्तर प्रगति की शुभकामना दी । स्वामी संजयानंद ब्रह्मचारी एवम विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे । गोवर्धन मूंधड़ा, बिमल बालासिया, आलोक दम्मानी, श्रीबल्लभ दुजारी, महेश आचार्य, अशोक दुजारी, मधुसूदन सफ्फड़, राजेंद्र भूतड़ा, राजकुमार कोठारी एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
