
चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के लायकडिह सीआईएसफ कैंप में सीआईएसएफ के 24 वर्षीय जवान आकाश कुमार ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
आकाश पंजाब के पठानकोट का रहने वाला है वह एक माह पूर्व ही स्थानांतरित होकर लाइकडीह सीआईआईएस कैंप में पोस्टेड हुआ था वह पंखे की सीलिंग से फांसी का फंदा लगाकर झुल गया व अपनी इहलीला समाप्त कर ली। उसके साथ कैंप में रहने वाले अन्य सहयोगी जब इस वारदात को देखे तो स्थानीय चिरकुंडा पुलिस को घटना की जानकारी दी चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर अंदर से झूल रहे आकाश को उतारा और पोस्टमार्टम हेतु धनबाद भेज दिया है। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
