
पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नोबोग्राम में ओसीपी में ब्लास्टिंग के कारण एक घर के आंगन में धंसान हो गया है,घर के आंगन दो बड़े छेद बन गये हैं। जिससे ग्रामीणओं में दहशत का माहौल व्याप्त है।ग्रामीणों का आरोप है कि यह घटना नोबोग्राम के बगल में चल रहे हैं ईसीएल के सोनपुर बजारी परियोजना के ओसीपी के कारण हुई है।इस घटना के विषय में घर के रहने वाले शेख रहीम एवं छवि खातून ने बताया कि बगल में चल रहे ओसीपी ब्लास्टिंग के कारण हम लोगों का घर के आंगन में धंसान हुआ है।उन्होंने बताया कि बुधवार की रात तेज आवाज हुई और फिर घर के आंगन मे दो बड़े छेद हो गये l घटना की खबर पाकर तृणमूल पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कल रात खबर मिलने के बाद वह इलाके में पहुंचे और धंसान से प्रभावित सभी परिवारों को इलाके के आईसीडीएस केंद्र में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की। उन्होंने यह भी शिकायत की कि ईसीएल की सोनपुर बाजारी परियोजना में कोयला उत्पादन के लिए की जाने वाली ब्लास्टिंग के कारण ही आज गांव की स्थिति गंभीर है l उन्होंने आरोप लगाया कि ईसीएल की सोनपुर बाजारी परियोजना की ओपन पिट खदान आवासीय क्षेत्र के काफी करीब है l वहां दिन के अधिकांश समय ब्लास्टिंग की जाती है। जिससे पूरा इलाका खतरनाक हो गया है l कुछ साल पहले नोवोग्राम फुटबॉल मैदान में एक धस गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में नोवोग्राम गांव की अधिकांश जमीन सीबी एक्ट के तहत ईसीएल द्वारा अधिग्रहित कर ली गयी है l ईसीएल अब बिना पुनर्वास वाली जमीन का मालिक है।उन्होंने कहां गुरुवार की सुबह इस घटना की सूचना सोनपुर बाजारी परियोजना के अधिकारियों को दे दी गयी है l अभी तक कोई पता करने नहीं आया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोपहर तक अधिकारी मौके पर नहीं आए तो ग्रामीण क्षेत्रीय कार्यालय के सामने परिवार सहित धरने पर बैठ जाएंगे, जरूरत पड़ी तो ग्रामीण खनन कार्य बंद कर देंगे।
