आसनसोल: पश्चिम बंगाल के जाने माने उद्योगपति व समाजसेवी मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा प्रायोजित बॉक्सर शिक्षा और ज्योति ने विशाकपट्नम में आयोजित ऑल इंडिया इंटर रेलवे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर मेरा और मैथन अलॉयज लिमिटेड का नाम रोशन किया है। इस मुक्केबाज ने अपने सभी मुकाबले 5-0 से जीते हैं। पिछले 2 वर्षों से दोनों मुक्केबाज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारा और देश का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। शइन खिलाड़ियों के कोच श्री विजय हुडा के कहा कि श्री अग्रवाला द्वारा किये गये प्रायोजन के कारण ही दोनों मुक्केबाज हमें अच्छे परिणाम दे रहे हैं। और उनके द्वारा दी गई मदद का सही दिशा में उपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि वो तहे दिल से सुभाष जी का धन्यवाद देता हूं कि आप इन बच्चों और मेरी इतनी मदद कर रहे हैं। और आप समय-समय पर नये बच्चों को प्रायोजित भी कर रहे हैं। यहां मुझे न तो सरकार से कोई मदद मिलती है और न ही किसी खास व्यक्ति से, मैं आपके द्वारा दी गई मदद से ही इश सेंटर चला रहा हूं। पुनः आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।